Coronavirus India : देश में कुल मामले 40 लाख के पार,24 घंटे में 86 हजार 432 नए केस | वनइंडिया हिंदी

2020-09-05 78

Corona havoc in India has been steadily increasing. On Saturday, the total number of corona infections in the country has crossed 40 lakh. According to the data released by the Health Ministry, 86,432 new cases of Covid-19 have been reported in the last 24 hours. These are the highest number of cases ever in a day. After which the number of total infected has crossed 40 lakhs, reaching 40,23,179. In the last 24 hours, 1089 patients have died, after which the total number of deaths due to corona virus has reached 69,561.

भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है.देश में शनिवार को कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40 लाख के पार हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 86,432 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 40 लाख को पार करते हुए 40,23,179 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में 1089 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना वायरस की वजह से कुल मृतकों की संख्या 69,561 पहुंच गई है.

#Coronavirus #Covid19

Free Traffic Exchange

Videos similaires